कानून व्यवस्था का बुरा हाल मर्डर होने पर भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करती।

रिपोर्ट -रूबी न्यूटन

नई दिल्ली, ग्रोइंग स्टार वैल पुअर हैंडिकैप्ड समिति की अध्यक्ष शाहिदा खातून ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की कानून व्यवस्था ने अजीब सा मोड़ लिया है मर्डर केस होने पर भी पुलिस कार्यवाही नहीं करती है।


शाहिदा खातून ने कहा की कम पढ़े-लिखे आदमी जानकारी ना होने के अभाव में इंसाफ के लिए तड़पते और तरसते रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें उल्टा खुद धमकी देती है, जिसके घर में मर्डर हुआ है। एक बच्चों के सर से पिता का साया उठा और एक मां की गोद सुनी हुई एक औरत का सुहाग उजाड़ा एक भाई के बाजू कटा एक पिता की उम्मीद बुढ़ापे का सहारा उजड़ा, रोटी का सहारा गया। एक पीड़ित औरत आई संस्था में सहयोग मांगने पुलिस कार्रवाई नहीं कर रहा है, उल्टा धमका रही है/ हमें ही मीठापुर का यह घटना है हमारी दूसरी मीटिंग है आगे देखते हैं गरीबों के सपोर्ट करेंगे कोर्ट से कार्यवाही करवाएंगे इंसाफ दिला कर रहेंगे श्रीमती शाहिदा खातून का यह वादा है आज बदरपुर ब्रांच ऑफिस हरिराम दायमा के ऑफिस में मीटिंग हुई औरत बहुत टूट चुकी है हताश है हम उसका साथ देंगे ग्रोइंग स्टार वैल पुअर हैंडिकैप्ड सोसायटी अध्यक्षा मैं श्रीमती शाहिदा खातून इंसाफ दिलाने तक साथ रहूंगी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।