प्रखर समाजवादी नेता छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती सपा नेता युसूफ क़ादरी व पूर्व विधायक अरशद खांन ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मनाई,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

 पीलीभीत,प्रखर समाजवादी नेता छोटे लोहिया स्व० मशहूर जनेश्वर मिश्र जी की जयंती   माल्याअर्पण कर मा राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारो को बूथ तक पहुंचाने के लिए कई गांव को दौरा कर जनेश्वर मिश्र के विचारो को जन जन पहुंचाने पूरनपुर की तहसील कलीनगर के एक दर्जन गांव का तूफानी दौरा


किया ग्राम ककरुआ, नवदीया, डगा, माधोटांडा, कलीनगर, देवीपुर आदि गांव में पहुंचे समाजवादी पार्टी लोक सभा सह प्रभारी यूसुफ कादरी , पूर्व विधायक अरशद खा जी, ने 2024 के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओ से मिलकर बूथ सत्र के कार्यकर्ताओ सक्रिय होने का आहवान किया समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का भाजपा का डट कर मुकाबला करना होगा। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के कार्यक्रम वा विकास कार्य को जन जन तक पहुंचाने का काम किया पूर्व विधायक अरशद खां ने कहा किसान खुशहाल नहीं हैं एक तरफ पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे है वही महंगाई से आम आदमी की कमर टूट गई हैं।


सपा नेता यूसुफ कादरी ने कहा सरकार नौजवानों को रोजगार समुहया नही करा पा रही हैं पड़े लिखे नौजवानों की संख्या बड़ रही नौजवान पलायन करने पर मजबूर है।

समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता कल्यान सिंह सरोज,पूर्व चेयरमेंन ताहिर खा, याकूब अंसारी,सुरेश वर्मा, विवेक यादव,रामदास मौर्य,  देवदास सरोज, अलाउद्दीन खां सहित पार्टी आदि लोगो ने दौरा किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।