बिजनौर कोतवाली देहात क्षेत्र के जंगल में फिर देखने को मिले दो गुलदार।

 रिपोर्ट -एडवोकेट नबी हसन

थाना कोतवाली देहात के गांव में दो गुलदार फिर देखे गए कुछ दिन पहले खेत पर कम कर रहे हैं मजदूरों ने देखा था कि आम के पेड़ पर गुलदार बैठा था इसे देखकर उन्होंने शोर मचा दिया था आज फिर रात 10:40 पर दो गुलदार कुम्हेड़ा और मुबारकपुर खोसा उर्फ खुशियाकी नहर के पास देखने को मिले


जिसकी सूचना गांव वालों को दी गई गांव वाले तुरंत लाठी डंडे आदि लेकर नहर की तरफ दौड़ पड़े काफी तलाश करने के के बाद गुलदारों का कोई पता नहीं चल सका  गांव वालों में भय का माहौल है

अगर कल के दिन किसी व्यक्ति  पर हमला कर दिया इसका जिम्मेदार कौन होगा ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर इन दोनों गुलदार को पकड़ा जाए/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।