राहुल गांधी की सजा स्थगित होने पर पीलीभीत में कांग्रेसियों ने मिठाई बाटी

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत।शहर मैं आज कांग्रेसियों  ने राहुल गांधी के माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा सजा स्थगित करने के फैसले पर खुशी का इजहार किया, तथा इस फैसले को लोकतंत्र की जीत करार दिया।कॉंग्रेस कार्यक्रम जनता के बीच जाकर मिष्ठान वितरण करते हुए कॉंग्रेस जन ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक प्रतिष्ठानों पर दबाव बनाकर राजनैतिक विद्वेष की भावना से ग्रसित होकर कार्यवाहियां कर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है माननीय उच्चतम न्यायालय ने भाजपा के मंसूबो पर पानी फेर दिया है


राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी बहाल होनी चाहिए।राहुल गांधी की जनहित के मुद्दे उठाने की आवाज सदन में फिर गूंजने बाली है।कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष अभिनय गुप्ता गोल्डी,हरिशंकर कश्यप,वृजेश द्विवेदी,लेखराज राठौर,गोकिल प्रसाद,रेहाना परवीन,नफीसा बेगम,पवन यादव,सादाब शेख,अरुण भारद्वाज एडवोकेट, नीरज विक्रम एडवोकेट,राहुल यादव,रहीस अंसारी,रफीक अंसारी,इकवाल हुसैन,प्रवीण मिश्र सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ता एवं जनता के लोग उपस्थित रहे।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।