विधायक आरिफ मसूद को मध्य प्रदेश कांग्रेस कैंपेन कमिटी में शामिल किया गया|
रिपोर्ट- फिरदौस वारसी
भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को मध्य प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति और मध्यप्रदेश कांग्रेस कैंपेन कमेटी में शामिल किया गया
मध्य प्रदेश, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा आज जारी की गई 19 मेंबर्स की मध्य प्रदेश चुनाव समिति में भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि वह एकमात्र अल्पसंख्यक नेता है जिनको इस महत्वपूर्ण चुनाव कमेटी में शामिल किया गया है।
इसके अलावा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर बनाई गई एक अन्य मध्यप्रदेश कांग्रेस कैंपेन कमेटी में भी विधायक आरिफ मसूद को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि दोनों महत्वपूर्ण कमेटियों में श्री कमलनाथ, श्री दिग्विजय सिंह, श्री गोविंद सिंह, श्री सुरेश पचौरी, श्री कांतिलाल भूरिया, श्री अरुण यादव, श्री अजय सिंह राहुल, श्री विवेक तंखा, श्री नकुल नाथ, विजयलक्ष्मी साधो, श्री सज्जन सिंह वर्मा, श्री जीतू पटवारी, श्री तरुण भनोट, कमलेश्वर पटेल, बाला बच्चन सहित वरिष्ठ नेता शमिल है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952