बहन भाई की कलाई में राखी बांधकर भाई बहन के रिश्ते को पवित्र बंधन में बांधती है बहनें।

 भाई बहन के प्यार का प्रतीक है रक्षाबंधन,मोमना बेगम 

मोमना बेगम 
नई दिल्ली, समाज सेविका पत्रकार मोमना बेगम ने सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाई बहन के प्यार का प्रतीक है, रक्षाबंधन उन्होंने कहा रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते के महत्व को स्पष्ट करता है। और यह उनके प्यार के साथ ही बंधन का प्रतीक है। राखी बांधने से पहले बहनें अपने भाइयों की पूजा करती है, और फिर उनके कलाई पर एक धागा या राखी बांधती है। जिससे रिश्ता गहरा और मजबूत होता है। इसके बाद भाई बहन को उपहार देते हैं, इस प्यार भरे पल को और भी यादगार बनाते हैं। यह एक पुरानी परंपरा है, इसके इतिहास को लेकर सबसे प्रचलित कहानी कर्णावती और हुमायूं की है।

रक्षाबंधन की शुरुआत को लेकर कहा जाता है कि इसकी शुरुआत हिंदू रानी कर्णावती के मुस्लिम शासक भाई हुमायूं को राखी बांधने से हुई है। एक समय था, जब देश में राजपूत शासक आक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहे थे। मेवाड़ के राजा राणा सांगा की मौत के बाद मेवाड़ की कमान राणा कर्णावती के हाथों में आई। (ऐसे रखा राखी का मान) गुजरात के बहादुर शाह ने उस दौरान मेवाड़ पर दूसरी बार आक्रमण किया था। ऐसे में रानी कर्णावती ने हुमायूं से मदद मांगने के लिए उसे राखी भेजी। हालांकि हुमायूं की सेना समय पर मेवाड़ नहीं पहुंच पाई और चित्तौड़ में राजपूत सेवा की हर हो गई। रानी ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए जौहर कर लिया, लेकिन हुमायूं की सेना ने चित्तौड़ से शाह को खदेड़ भगाया। हुमायूं ने रानी के पुत्र विक्रम जीत  को गद्दी सौंप कर राखी का मान रखा। रानी कर्णावती और हुमायूं की कहानी के अलावा भी रक्षाबंधन के इतिहास को लेकर कई और कहानियां प्रचलित है। भारत में साल भर में कई पर्व बनाए जाते हैं रक्षाबंधन उन्हें पर्वों में से एक मुख्य पर्व है यह त्यौहार भाई और बहन के बीच एक खास बंधन का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करता है। इस मौके पर ढेर सारी मिठाइयां बनाई जाती है, और बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती है, और उसके बदले में भाई अपनी बहन की जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है। इसके अलावा भाइयों द्वारा बहनों को कुछ उपहार भी दिए जाते हैं। रक्षाबंधन आमतौर पर अगस्त महीने में मनाया जाता है जब पूर्णिमा का दिन आता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट