पीलीभीत पूर्व जिलाधिकारी पुलकित खरे के द्वारा उत्तराखंड और नेपाल बॉर्डर मंझौला में बांसुरी नगरी पीलीभीत नाम का द्वारा बनवाया गया था जिस पर आज जंक लग चुका है*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत को प्रदेश में बांसुरी नगरी व पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नाम से एक अलग पहचान मिली हैl


 पूर्व में प्रशासन के द्वारा शहर के सारे मेन रोड पर तिरंगा लाइट लगाई गई थी, चौराहों पर बांसुरी व टाइगर लगाकर सजाया गया था, लेकिन आज शहर की उदासीनता यह है कि जो भी पहले सजावट की गई थी वह आज फीकी पड़ चुकी है l

 उत्तराखंड नेपाल बॉर्डर मझोला में बांसुरी नगरी पीलीभीत द्वार पर बने टाइगर टूट कर गिरे व द्वार पर लगने लगा जंक लेकिन किसी को नहीं इसकी फिक्र l

इस हालात में नहीं लगता कि शहर का होगा विकास l


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।