खुटार थाना में तेज धमाके के साथ विस्फोट सिपाही सहित तीन लोग विस्फोट में हुए घायल,

रिपोर्ट - मालती गौतम 

थाने में मची अपरा तफरी, घायलों का चल रहा अस्पताल में इलाज

खुटार। खुटार थाना में सोमवार को दोपहर लगभग 12:00 बजे माल खाना की सफाई चल रही थी। जिसमें पुराने दस्तावेजों को बाहर निकाल कर लिखा पड़ी की जा रही थी, कि भारी भरकम रजिस्टर, जिल्दों को मालखाने से कार्यालय के बरामदे में


सामान को रखा जा रहा था ।जहां पर रिटायर एचएम जयपाल सिंह, चौकीदार लतीफ निवासी सौफरी मौजूद था। कुछ दूरी पर थाने में तैनात कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह यादव भी मौजूद था ।जबकि चौकीदार लतीफ साफ सफाई का कार्य कर रहा था, कि उसी समय मालखाने से बाहर निकाल कर रखी गई वस्तुओं में

तेज धमाके से विस्फोट हुआ। विस्फोट होने पर रिटायर एचएम जयपाल सिंह चौकीदार लतीफ व कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह यादव घायल हो गए। विस्फोट इतना तेज था कि उससे दीवारों में भी छेद हो गए। तेज धमाके की आवाज सुनने के बाद थाने में खड़े लोगों में भी अपरा तफरी मच गई। उधर थाने में भी सिपाही व अन्य कर्मचारी भी इधर-उधर भागने लगे। उधर थानाध्यक्ष

ओमप्रकाश ने आनन फानन में तीनों घायलों को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उनका आनन फानन में इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि घायल शैलेंद्र सिंह व जयपाल के हाथ पैर व चेहरे पर घाव हुए हैं। जबकि चौकीदार लतीफ के पैरों में घाव हुआ है ।थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि माल खाने की साफ सफाई के साथ ही माल खाने में मौजूद सभी दस्तावेजों की जांच कर रिटायर हुए एचएम सभी वस्तुओं की जांच कर नवागत एचएम को चार्ज देने का कार्य चल रहा था। जिसको लेकर किसी विस्फोटक पदार्थ से धमाका हो गया, जिसमें तीन लोग घायल हुए सभी की हालत स्थिर है।

तेज धमाके से थाने को हो सकता था बड़ा नुकसान

खुटार थाने में तेज धमाके से विस्फोट होने पर थाने के साथ-साथ बड़ी घटना भी हो सकती थी। जिसमें बड़ी घटना होने से कोई भी नहीं बचा सकता था ।


थाने में हुए तेज धमाके की चर्चा पूरे दिन बाजार में आग की तरह फैल गई और लोग तरह की चर्चाएं करते हुए नजर आए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।