कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष क़मर ग़नी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता बरेली से लखनऊ पहुंचे।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,

राहुल गांधी की भारत  जोड़ो यात्रा के बाद से देश में कांग्रेस के पक्ष में मज़बूत माहौल बन रहा है। क़मर ग़नी 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज कांग्रेस मुख्यालय पर पदभार ग्रहण करने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और फ्रंटल संगठनों के


पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे, वही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम भी हो रहा है इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से कांग्रेस के पदाधिकारी गण एवं फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी भी दलबल के साथ लखनऊ पहुंचे हैं वहीं जिला

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग बरेली के जिला अध्यक्ष क़मर ग़नी भी अपने तमाम पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ पहुंचे हैं, लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय पर हमारे संवाददाता को जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग बरेली के

जिला अध्यक्ष क़मर ग़नी ने बताया, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के निर्देशानुसार जनपद बरेली से बड़ी संख्या में लोग उनके साथ लखनऊ आए हैं। कमर गनी ने बताया कि उनके साथ अल्पसंख्यक विभाग के जिला उपाध्यक्ष गुलाम हुसैन अंसारी, जिला महासचिव शरीफ खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सांसद प्रत्याशी प्रोफेसर अलाउद्दीन खान, आसिफ अली, मैदान शाह, हसनैन अंसारी, आमिर खान, आफताब आलम, मंगल बाबू,

संदीप जयसवाल, तनवीर खान, अब्दुल रहमान प्रमुख लोगों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ आए हैं। जिला अध्यक्ष क़मर ग़नी ने कहा की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश में एक माहौल कांग्रेस के पक्ष में बन रहा है जिसका पूरा फायदा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को मिलेगा वहीं बात करें उत्तर प्रदेश की वह हमारे नवनीत प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस और ज्यादा मजबूत होगी जिसके परिणाम जल्दी देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय देश में एक ऐसा माहौल बन गया है की सभी मोर्चो पर विफल मोदी सरकार कांग्रेस के साथ मिलकर विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया सत्ता से बाहर करेगा। क़मर ग़नी गनी ने बताया कि हमें अभी जल्दी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है और कम समय में हमने अपना कार्य तेजी से करते हुए जिला कमेटी का गठन कर तहसील और ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत करने का कार्य शुरू कर दिया है जल्द ही हमारा अल्पसंख्यक विभाग का संगठन जिला स्तर से लेकर तहसील ब्लाक स्तर तक कांग्रेस  द्वारा नेतृत्व द्वारा जारी कार्यक्रमों को जनता के बीच पहुंचाने का कार्य करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट