सरकार कॉमन सिविल कोड का प्रारूप जनता एवं धर्म गुरुओं के सामने रखें तब उसने कोई खामी या खूबी बताई जा सकती है, किसी भी कानून को स्वयंभू बनकर थोप देना ज़्यादती होती है,साईम मेहंदी
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का सैय्यद युसूफ रज़ा रज़वी व कलीम हैदर नकवी को 3 साल के लिए कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया।
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद साईम मेहंदी नक़वी मीडिया से रूबरू हुए।
बरेली महानगर में पीलीभीत बाई पास रोड स्थित सैयद वजाहत हुसैन रिज़वी के निवास पर अल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष/सदर आलीजनाब मौलाना सैयद साईम मेहदी नक़वी साहब ने प्रेस को सम्बोधित किया, मौलाना साईम मेहदी इमाम
हुसैन अलैहिस्सलाम की अज़ादारी से सम्बंधित एक आयोजन/मजलिस में शिरकत करने एंव व्याख्यान हेतु दो दिन के भृमण पर बरेली आये हुए हैं। श्री साईम मेहदी साहब ने कहा कि बोर्ड 2005 में क़ायम हुआ था और तब ही से सुचारू रूप से चल रहा है। पिछले दिनों बोर्ड की नई कार्यकारिणी बनाई गई है बरेली ज़िला से सैयद यूसुफ़ रज़ा साहब रिज़वी और कलीम
हैदर नक़वी एडवोकेट के अच्छे कार्यो को देखते हुए तीन साल के लिए फिर कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है
कामन सिविल कोड के सिलसिले में उन्होंने कहा कि पहले सरकार कामन सिविल कोड का प्रारूप जनता के सामने एंव धर्म गुरुओं के सामने रखे तब उसमें कोई ख़ामी या ख़ूबी बताई जा सकती है किसी भी कानून को स्वंमभू बन कर थोप देना ज़्यादती होगी, इस तरह का कानून हर धर्म के लिये नुकसान देह होगा क्योंकि हर धर्म के अपने अलग अलग तौर तरीके हैं सरकार को सभी धर्मों की आस्थाएं और रीति रिवाज को ध्यान में रख सबकी सुविधा अनुसार कानून बनाया जाए।
उन्होंने बताया कि पर्सनल लॉ बोर्ड समाज के हर तबके के लिये काम कर रहा है और जल्द ही बोर्ड का और अधिक विस्तार किया जाएगा।
इस अवसर पर ऑल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य कलीम हैदर नक़वी एडवोकेट एंव अन्य सदस्य सैयद यूसुफ़ रज़ा रिज़वी, बैतुस्सलात मस्जिद के इमाम मौलाना सैयद सैफ़ अली ज़ैदी, वजाहत हुसैन रिज़वी, अरमान हैदर, इरशाद अली ज़ैदी, ज़ैगम अब्बास रिज़वी, शाहनवाज़ अब्बास, गुलफाम रज़ा, समर अब्बास नजम आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952