AAP विधायक राजेश ने भी अपने ही सरकार को घेरा,
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए दिल्ली से रूबि न्यूटन की रिपोर्ट
विधानसभा में बोले- MCD में हो रहा भ्रष्टाचार, लोगों के साथ हो रही सेटिंग, मिलीभगत से चल रहे OYO-PG इंस्टिट्यूट
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में आम आदमी पार्टी के एक और MLA राजेश ऋषि ने मुखर्जी नगर के कोचिंग इंस्टिट्यूट में आग लगने की घटना को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा। आप विधायक ने मुखर्जी नगर की घटना का हवाला देते हुए
दिल्ली में धड़ल्ले से बिना फायर डिपार्टमेंट के क्लियरेंस सर्टिफिकेट के चल रहे कोचिंग सेंटर, प्राइवेट अस्पताल, पीजी और OYO का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि MCD भ्रष्टाचार से लाइसेंस दे रही है। मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाना चाहिए।
आप विधायक ने कहा कि MCD बिना फायर NOC के इन्हें लाइसेंस कैसे दे रही है? एक रूम में 500 से 700 बच्चे एक साथ पढ़ते हैं। हालांकि, MCD ने इंस्टीट्यूट को नोटिस भी जारी किए हैं। कच्ची बिल्डिंग में पढ़ाई चल रही है, लेकिन MCD इसे रोक नहीं रही है। MCD को यह बताना चाहिए कि बिना फायर सर्टिफिकेट के आखिर में लाइसेंस कैसे दे दिए गए? आप विधायक ने भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि, नोटिस भेजे जाने के बाद MCD के लोगों के साथ सेटिंग की जा रही है।
वहीं फायर सर्टिफिकेट के बिना ऐसे छोटे प्राइवेट हॉस्पिटल चल रहे हैं, जिनके अंदर चलने का रास्ता भी नहीं है। गली-गली में यह संस्थान MCD के भ्रष्टाचार की वजह से खुल गए हैं। विधायक ने सदन में बिना फायर सर्टिफिकेट के संचालित हो रहे OYO होटल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सभी विधायक जानते हैं कि OYO होटल क्यों खुले हुए हैं। वहां गलत काम होते हैं, धड़ल्ले से PG चल रहे हैं जिनमें कमर्शियल एक्टिविटी हो रही है। यह संस्थान कमर्शियल पेमेंट भी नहीं करते हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि किन-किन लोगों को बिना फायर सर्टिफिकेट के लाइसेंस जारी किए गए हैं और संस्थान को भेजे गए नोटिस पर क्या कार्रवाई हुई?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952