बहेड़ी में भी 6 जोन के 33 सैक्टरो में जन पंचायत का आयोजन किया गया

 Report By :Anita Devi

आज दिनांक 9/8/2023 को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आवाहन पर तथा माननीय प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी के निर्देश अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश के प्रत्येक सैक्टर में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए


सैक्टर स्तर पर जन पंचायत करने के क्रम में विधानसभा 118 बहेड़ी में भी 6 जोन के 33 सैक्टरो में जन पंचायत का

आयोजन किया गया और जनता की समस्याओं को गहराई से जाना गया। जनता की मुख्य समस्याओं में नंबर एक- आवारा पशुओं से फसलों व जान का खतरा और नुकसान 

नंबर दो-बिजली की समस्या में ट्रांसफार्मर की बेहद कमी तथा तारों का जर्जर होना



 नंबर तीन- गन्ना किसानों का बहेड़ी केसर मिल पर 175 करोड़ रुपया बकाया होने से किसने की स्थिति बेहाल है 


 नंबर चार-पूरी विधानसभा  में सड़क से गांव को जोड़ने वाले रास्तों की बदहाल स्थिति होना और गांव में पानी की टंकी के पाइप से गांव के अंदर के अंदर के रास्तों की जर्जर स्थिति होना

 नंबर 5 -गांवों में पेयजल व्यवस्था का ना होना


 उक्त समस्याओं से जनता बेहद त्रस्त लगी और देश व प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार की नफरत की राजनीति के खिलाफ जनता में भारी रोष दिखाई दिया। समाजवादी पार्टी के साथियों ने इन गंभीर समस्याओं को सुना और इन गंभीर जनसमस्याओं को लेकर आगे और आंदोलन करने का आश्वासन दिया।


इंजन पंचायतों में मुख्य रूप से जोन प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह,जोन प्रभारी सरदार इकबाल सिंह चीमा, जोन प्रभारी व जिला सचिव ठाकुर चंद्रपाल सिंह जोन, प्रभारी अखलाक अहमद नेताजी, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा


खान, नगर अध्यक्ष लाइक अहमद चांदनी,कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य,महासचिव हाशिम अली, नगर महासचिव फैजुल इस्लाम व 33 सैक्टरों के जिम्मेदार सैक्टर प्रभारी, सह प्रभारियों और

पर्यवेक्षको तथा सहयोगी संगठनों के सभी अध्यक्ष गण, व नेतागढ़, पदाधिकारी तथा बूथ के साथी और भारी संख्या में आम लोग भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।