जी-20 समिट को देखते हुए 7 सितंबर रात 12 बजे से बंद हो जाएगी पूरी दिल्ली।

 

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए दिल्ली से मोमना बेगम की रिपोर्ट,

रिपोर्ट्स के मुताबिक जी-20 के कारण 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश की जाएगी। दिल्ली में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन दिल्ली और जी-20 समिट 2023 से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी हैं। दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्षों के राजधानी दिल्ली में आने से पहले दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक मैनेजमेंट से लेकर स्कूल-कॉलेज बंद रखने की तैयारी कर ली है रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी-20 के कारण 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश की जाएंगी।


इस दौरान तीनों दिनों स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों बंद रहेंगे जब कि वीआईपी मूवमेंट वाली जगहों पर ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा। जल्द ही दिल्ली वालों को वैकल्पिक रास्तों के बारे में जानकारी प्रदान कर दी जाएगी।जी-20 समिट को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार लिया है।जिसमें बताया गया है कि 7 सितंबर की रात 12 बजे से नई दिल्ली एरिया, अन्य प्रतिबंधित और सुरक्षा घेरे वाली जगहों पर ट्रैफिक नियम लागू कर दिये जाएगा जिसके कारण बॉर्डर से केवल आवश्यक वस्तुओं (जैसे: दूध, मिल्क प्रोडक्ट्स, सब्जियां, राशन का सामान, दवाइयां और पेट्रोलियम पदार्थ आदि) लाने वाले ट्रकों को ही एंट्री दी जाएगी।इसके अलावा राजधानी दिल्ली के अंदर जो गाड़ियां हैं उन्हें बाहर जाने दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।