लेबर कमिशनर कमल चंदोलिया ने किया ऑटो यूनियन केम्प का शुभारंभ

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए अरशद अली की रिपोर्ट, 

कोटा, ऑटो यूनियन के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सक्सेना ने बताया की ऑटो यूनियन द्वारा चलाये जा रहे 15 दिवसीय सदस्यता केम्प का लेबर कमिश्नर कमल चंदोलिया जी ने उदघाटन किया ये केम्प स्टेशन कुलकर्णी भवन में आयोजित किया जा रहा है केम्प के पहले दिन 514 लोगो ने सदस्यता ली ओर लाभ उठाया, केम्प में  *श्रम विभाग दुआरा ऑटो चालकों को पेंशन से जोड़ा जा रहा है

वहीं भारतीय डाक विभाग ऑटो चालक को के लिए स्पेशल

 1रु रोज़ में 10 लाख का बीमा दे रहा है जिसमे ऑटो चालक की अधिकतम रिस्क कवर की जा रही है यूनियन के संभागीय अध्यक्ष राजेश बॉबी ने ऑटो चालकों से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की है और इस अभियान को पूरे हाड़ौती में फैलाया जाएगा  प्रदेश अध्यक्ष अनीस राईन ने ऑटो चालकों से अपील की है केम्प से अधिकतम लाभ उठाएं क्यो कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार के दो डिपार्टमेंट ऑटो चालकों के केम्प में सेवा दे रहे हो 

महिला यूनियन अध्यक्ष नज़मा मंसुरी ने बताया कि केम्प के पहले दिन 514 लोगो का नामंकन हुआ जिसमें 149 ऑटो चालकों को श्रम विभाग दुआरा पेंशन योजना में शामिल किया गया

 वहीं 210 लोगो ने भारतीय डाक विभाग के सेशल बीमे से लाभवंती हुवे केम्प 15 दिन चलेगा  केम्प उदघाटन की पावन बेला पर बोबी भाई, फिरोज खान नंदकिशोर यादव , आबिद अंसारी, विजेन्द्र शर्मा, सादिक खान,इरशाद अली, राम मोहन गोस्वामी, उषा वर्मा, सना राईन, बिना शर्मा, आरती कुमारी ,रानी कवर, ओर सेकड़ो ऑटो ड्राइवर शामिल हुवे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट