टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों के कारण खेत से चोरी हो गए ढाई लाख के टमाटर|
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए अलीगढ़ से अरशद अली की रिपोर्ट,
Arshad Ali |
महिला किसान धारिणी की शिकायत पर हलेबीड़ थाने में चोरी का केस दर्ज किया गया है। धारिणी ने अपने परिवार के साथ दो एकड़ जमीन पर टमाटर उगाए थे। धारिणी ने कहा कि चोरी तब हुई जब टमाटर की कीमत 120 रुपए प्रति किलो से ऊपर थी और धारिणी फसल काटकर बेंगलुरु के बाजार में ले जाने की तैयारी कर रही थी। धारिणी ने बताया कि उसने कर्ज लेकर टमाटर की फसल उगाई थी। इस मामले में हलेबीडु पुलिस ने कहा- हमने सुपारी और बाकी कॉमर्शियल फसलों की चोरी के बारे में सुना था, लेकिन कभी नहीं सुना कि किसी ने टमाटर चुराए हों। यह पहली बार है कि हमारे पुलिस स्टेशन में ऐसा कोई मामला दर्ज किया गया है। धारिणी के बेटे ने राज्य सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952