प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध रंगकर्मी और समाजसेवी जेसी पालीवाल की पत्नी श्रीमती संतोष पालीवाल को पत्र लिखकर संवेदना व्यक्त की|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से फिरदौस वारसी की रिपोर्ट, 

बरेली, शहर के प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं समाजसेवी जेसी पालीवाल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेसी पालीवाल की पत्नी श्रीमती संतोष पालीवाल के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, संवेदना पत्र भेजते हुए कहा कि जेसी बाल जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ| इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं| प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जेसी पालीवाल एक प्रसिद्ध रंगकर्मी और समाजसेवी थे|


उन्होंने रंगमंच की दुनिया में कई युवा प्रतिभाओं को उभरने में मदद की| अपनी कला के जरिए उन्होंने न केवल बरेली को अनु की पहचान दिलाई बल्कि यहां के रंगमंच की ख्याति को विश्व के अनेक देशों तक लेकर गए| उनका नरम और मिलनसार स्वभाव सभी को प्रभावित करता था|

समाज में लोगों की सेवा के लिए वह सदैव तत्पर रहा करते थे| जेसी पालीवाल जी परिवार के लिए एक सशक्त आधार और प्रेरणास्त्रोत थे| आज वह सशरीर आपके साथ नहीं है, पर उनकी स्मृतियां, जीवन मूल्य और विचार धरोहर के रूप में सदैव आपके साथ रहेंगी| उनके द्वारा दी गई शिक्षा जीवनपर्यन्त परिवार का मार्गदर्शन करती रहेंगी|

ईश्वर आपके परिवार और शुभचिंतकों को इस असहनीय दुख को सहन करने का धैर्य और साहस प्रदान करें|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।