हमलावर गुलदार की तलाश में कॉबिंग कर रहीं हथिनी, घंटे भर छाना तीन किमी जंगल, नहीं मिली सफलता|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए एडवोकेट नबी हसन की रिपोर्ट, 

बिजनौर में नगीना क्षेत्र के ग्राम तेलीपुरा में गुलदार के हमले में युवक की मौत के बाद हमलावर गुलदार को चिन्हित करने के लिए दुधवा नेशनल पार्क से नगीना पहुंची दो हथिनियो ने रविवार की सुबह अपना काम प्रारंभ कर दिया। हालांकि करीब 1 घंटे तक जंगल में 3 किलोमीटर कांबिंग करने के बाद दोनों हथिनी वापस लौट आई। अब सोमवार को फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।

गुरुववार की शाम क्षेत्र के ग्राम तेलीपुरा में गुलदार के हमले में जंगल में गए एक 20 वर्षीय युवक की मौत के बाद ग्रामीणों व किसान यूनियन के नेताओं के आक्रोश के बाद हरकत में आए वन विभाग ने हमलावर गुलदार को चिन्हित करने के लिए लखीमपुर खीरी से दो हथिनी बुलाई है।

नगीना से करीब 9 किलोमीटर दूर तेलीपुरा गांव में पैदल चलकर पहुंची दोनों हथिनी रविवार को सिर्फ 3 किलोमीटर ही जंगल में कांबिंग कर पाई। हालांकि इस दौरान कोई सफलता नहीं मिली। वन विभाग के आला अधिकारियों ने गुलदार को पकड़ने व चिन्हित करने के लिए 7 टीमों को भी मैदान में उतार दिया है। गुलदार की हलचल कैद करने के लिए लगाए गए कैमरों में भी अभी तक कुछ नहीं आया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।