वरिष्ठ पत्रकार, प्रेस परिषद के सदस्य उत्तम चंद शर्मा के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर की पत्रकारिता के भीष्म पितामह उत्तमचंद्र शर्मा का गुरूवार को दोपहर निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। दोपहर में उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ा। इसके बाद चिकित्सकों ने उनका उपचार किया, लेकिन उन्होंने इस बीच अंतिम सांस लेते हुए इहलोक को विदा कह दिया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पत्रकारिता के एक बड़े नाम माने जाने वाले उत्तम चंद शर्मा पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। कल उन्हें बुखार आने के बाद एसकेबी आरोग्यधाम ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संस्थापक संपादक और भारतीय प्रेस परिषद के सात बार सदस्य रहे उत्तमचंद्र शर्मा ने मुजफ्फरनगर की पत्रकारिता को नये आयाम दिए।
देश के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर भी वे प्रेस कांउसिल में हमेशा मुखर रहे। वे मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पत्रकारिता के एक बड़े नाम थे, जिनके निधन से पत्रकारिता को बहुत बड़ी क्षति हुई है।
पंजाबी समाज के अध्यक्ष के अलावा तमाम समाजसेवी संगठनों के साथ जुड़कर उन्होंने समाज के विकास में भी अपना बड़ा योगदान दिया। उनकी पत्नी लाजवंती देवी का तीन वर्ष पूर्व निधन हो गया था। पुत्री पूजा दुआ भी निरंतर उनके कार्यों में सहभागी रही हैं। अस्वस्थ होने के बाद उन्होंने अपने दामाद अंकुर दुआ को संपादक के रूप में बुलेटिन का पूरा दायित्व काफी पहले सौंप दिया था।
उनके निधन का समाचार मिलते ही विभिन्न राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा पत्रकारिता से जुडे तमाम लोग उनके बुलेटिन कार्यालय स्थित आवास पर पहुंचना शुरू हो गए और उन्होंने उत्तमचंद्र शर्मा की सेवाओं का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और बुलेटिन संपादक अंकुर दुआ को सांत्वना देते हुए स्व. श्री शर्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
हिंदी मासिक पत्रिका "बेताब समाचार एक्सप्रेस" परिवार की ओर से श्री उत्तम चंद शर्मा के दुखद निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952