बिजनौर चीनी मिल वेव ग्रुप से जुड़े किसानों के लिए खुशी की बात,अब बिजनौर चीनी मिल की क्षमता होगी 45 टीसीडी|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

गन्ना सुरक्षण बैठक में मांगा जाएगा पुराना गन्ना क्षेत्रफल

35 टीसीडी पेराई क्षमता बिजनौर मिल की

10 टीसीडी की क्षमता की हो रही बढ़ोत्तरी

45 टीसीडी की क्षमता हो जाएगी

बिजनौर। वेव ग्रुप की चीनी मिल बिजनौर से जुड़े किसानों के लिए खुशी की बात है। बिजनौर चीनी मिल आगामी गन्ना पेराई सत्र में अपनी बढ़ी क्षमता 45 टीसीडी (टन प्रति दिन ) गन्ना पेराई करेगी। चीनी मिल की पेराई क्षमता में दस टीसीडी की बढ़ोत्तरी का कार्य तेजी से चल रहा है। क्षमता बढ़ाने के साथ चीनी मिल अपना पुराना गन्ना क्षेत्र भी मांग रही है।


एक चीनी मिल नूरपुर क्षेत्र में चांगीपुर में बन रही है। इसके अलावा बिजनौर चीनी मिल की दस टीसीडी की क्षमता बढ़ाई जा रही है। अब जनपद बिजनौर में गन्ने की बेकदरी नहीं होगी। बिजनौर चीनी मिल की क्षमता अभी तक 35 टीसीडी है। बीते पेराई सत्र में चीनी मिल 48.08 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर 24 अप्रैल को बंद हो गई थी। चीनी मिल बहुत पुरानी होने के कारण क्षमता से कम ही गन्ने की पेराई कर रही थी। चीनी मिल के संचालन की स्थिति अच्छी नहीं होने से गन्ना विभाग ने बिजनौर क्षेत्र के क्रय केंद्र अन्य मिलों को आवंटन कर दिए थे। पिछले पेराई सत्र में चीनी मिल में मरम्मत कार्य अच्छा हुआ था। इस कारण चीनी मिल ने अपनी क्षमता के बराबर गन्ने की पेराई की। अब दस टीसीडी की क्षमता ओर बढ़ाई जा रही है। अब बिजनौर चीनी मिल 45 टीसीडी हो जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।