मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों को दिया 12.96 करोड़ का चेक,
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,
बिजनौर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबाेधित करने से पहले लाभार्थियों को आवास की चाबी, आयुष्मान कार्ड, लैपटॉप दिए। वहीं 126 स्वयं सहायता समूहों के लिए 12.96 करोड़ का चेक दिया। मुख्यमंत्री से योजनाओं का लाभ मिलने के बाद लाभार्थियाें के चेहरे खिल उठे।
महात्मा विदुर की धरती पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौधरोपण कर वृक्षारोपण-2023 अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राज्य वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने पुष्प देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने अलग-अलग योजनाओं के तहत लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया। मुख्यमंत्री ने सुमन, डोली, मोनिका चौहान को 216 स्वयं सहायता समूह के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से 12 करोड़ 96 लाख रुपये का चेक दिया गया। ललिता और सुमन को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवासीय योजना के तहत गृह प्रवेश के लिए चाबी दी।
वहीं मुख्यमंत्री ने कावेंद्र कुमार और विजय कुमार को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड दिया। इसके अलावा वशिष्ठ चौधरी और पुलकित चौहान को बाल सेवा योजना के तहत लैपटॉप प्रदान किया। मुख्यमंत्री से सम्मान पाने के बाद लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जनसभा में भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम के नारे गूंजे। भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952