*एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा जनपद के पीलीभीत पूरनपुर मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया l*

*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*



पीलीभीत चेकिंग कार्यवाही के दौरान दो   वाहन जो कि 26 एवं 28 टन ओवरलोड संचालित होते पाए गए, उनके विरुद्ध वाहन सीज की कार्यवाही करते हुए उन्हें गढ़वा खेड़ा चौकी में निरूद्ध किया गया l इसी प्रकार दो अन्य ओवरलोड संचालित वाहनों को पूरनपुर चीनी मिल चौकी में सीज किया गया, इन चारों वाहनों से क्रमशः 76000,72000,26000 एवं 35000 प्रशमन शुल्क वसूला गया l चेकिंग कार्रवाई के दौरान टैक्स बकाया में संचालित पाए गए तीन वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई तथा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जो कि कृषि कार्य में पंजीकृत  होने के उपरांत भी ईटों का परिवहन करता हुआ पाया गया जिसे बलरामपुर चौकी में सीज किया गया। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अलग-अलग मार्ग पर नियमित रूप से कार्यवाही जारी रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।