आवास- विकास काशीराम कॉलोनी, एक महिला के प्रताड़ित करने से एक व्यक्ति ने की आत्महत्या*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत घटना आवास विकास काशीराम कॉलोनी की है जहां  आसिफ खान नाम के व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l


आसिफ खान काशीराम कालोनी में कमरा नंबर 4/48 में अपने परिवार के साथ रहता था,  वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे,अपने घर का पालन पोषण करने के लिए पलिया में गद्दी बनाने का काम करते थे कि अचानक उनको पता चला की उनकी बेटी किसी लड़के के साथ घर से भाग गई है यह सुनकर वह आनन-फानन में पीलीभीत पहुंचे परिवार वालों का आरोप है कि हमारी लड़की को नूरी नाम की एक महिला जो उसी कॉलोनी में नीचे के कमरे में रहती है उसके यहां फैयाज नाम का लड़का आता था जो इनकी लड़की को 17 जून को घर से भगा कर ले गया l

परिवार वालों का आरोप है कि वह जब 17 जून को थाना कोतवाली सूचना देने पहुंचे तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई और उनको थाने से भगा दिया गया l

इस घटना की एफ आई आर 2 दिन के बाद दर्ज की गई, मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस ने परिवार वालों पर दबाव बनाया कि इसमें जो पैसे लेकर भागने की बात कही गई है उसको हटाओ और नूरी का नाम भी हटाओ पुलिस लगातार इस बात का दबाव बनाती रही लेकिन पुलिस ने आज तक लड़की को

ढूंढने का कोई प्रयास नहीं किया l


     इधर नूरी नाम की महिला आसिफ को प्रताड़ित करती रही जिसके दबाव के कारण आज आसिफ ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली इधर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।