आम आदमी पार्टी की महारैली में मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार मीडिया एंट्री पास पत्रकारों को न देकर जान पहचान के लोगों में बांटते रहे।

नई दिल्ली (संवाददाता)

दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की महारैली को कवर करने के लिए मीडिया भी बड़े पैमाने पर पहुंची थी लेकिन एक तरफ तेज़ गर्मी और दूसरी तरफ मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार ने साबित कर दिया कि मीडिया टीम को कवरेज करने से रोका गया। यहां तक कि दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी मीडिया एंट्री पास नहीं दिया गया और जो दो व्यक्ति इस काम के लिए तैनात थे उन्होंने मीडिया एंट्री पास देने में पूरी मनमानी चलाई तथा वरिष्ठ पत्रकार तक से


बदतमीजी की। जबकि इन दोनों में से एक ने चश्मा लगा रखा था और वह अपनी जान पहचान वालों को मीडिया एंट्री पास बांट रहा था। मीडिया को गेट नंबर 2 से प्रवेश करने के लिए कहा गया था लेकिन यह लोग वहां से नदारद थे और इधर उधर घूमते फिर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने गेट पर रैली का एंट्री पास मांगा लेकिन यह लोग वहां एंट्री पास देने के लिए मौजूद नहीं थे बल्कि अंदर घूमकर वीआईपी क्षेत्र में जान-पहचान वालों को कार्ड्स दे रहे थे। दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार ने जब अपना कार्ड दिखाया तो यह दोनों लोग उसे भी वहां फर्ज़ी बताकर बदतमीजी करने लगे और इन दोनों लोगों ने यहां मनमानी चलाने के साथ-साथ मीडिया कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। कई मीडिया कर्मियों ने यहां से दो नंबरों पर 8588833727 और 8588833204 लगातार एंट्री कार्ड के लिए कॉल की लेकिन वहां से गेट नंबर 2 पर एंट्री पास होने की बात कहकर फोन काटा जाता रहा। दो नंबर गेट पर कई पत्रकारों से काफी कहासुनी हुई लेकिन इन व्यक्तियों ने एंट्री पास न देकर उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया जबकि एक पत्रकार ने देखा कि यह लोग फ़र्ज़ी और जान पहचान के लोगों को मीडिया के एंट्री कार्ड बांटते रहे।






 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।