पीलीभीत टाइगर रिज़र्व व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के तत्वाधान में ग्राम पुरैना मैं विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट 

पीलीभीत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पुरैना जनपदीय कार्यक्रम में उप प्रभागीय वन अधिकारी पूरनपुर मयंक पांडे,वन क्षेत्र अधिकारी  अरुण श्रीवास्तव,अतुल श्रीवास्तव डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नरेश कुमार, ग्लोबल साइंस क्लब के स्टेट कोऑर्डिनेटर लक्ष्मीकांत शर्मा,ग्राम प्रधान पुरैना राम प्रसाद राय तथा सेल्हा विधु बैरागी 




ने पर्यावरण का महत्व बतायाl बताया कि पर्यावरण हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी हैl हम सभी का उत्तरदायित्व है कि हम पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएंl हम सभी अपने अपने दायित्वों को समझेंl बताया कि 2023 विश्व पर्यावरण दिवस की थीम है प्लास्टिक प्रदूषण का समाधानl सभी का प्लास्टिक से कम से कम उपयोग करने  तथा बाद में इसके बहिष्कार का आह्वान किया गयाl  मिशन लाइफ के उद्देश्यों की चर्चा की गयीl ब्रह्द  वृक्षारोपण  किया गया lइस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनीता सरकार, रिया,सुजय,कमल, पुष्प, प्रिया,,काजल,सुमित्रा,अनीता पांडे, सुहाना,पूनम,अमृता,प्रीति  व नैंसी विश्वास ने आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी lसभी को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।