बैंक खाते से हुए ऑनलाइन फ्रॉड में गयी धनराशि (कुल 57000/- रू0) को साइबर क्राइम सेल पीलीभीत ने कराया वापस*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट     

        जनपद पीलीभीत में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत, अतुल शर्मा द्वारा जनमानस को समय-समय पर जागरुक किया जा रहा है साथ ही साइबर क्राइम सेल पीलीभीत को आवश्यक/त्वरित वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आवेदक हरप्रीत सिंह पुत्र  हरचन्द सिंह निवासी ग्राम सेला फार्म धुरिया पलिया थाना माधोटांडा जनपद पीलीभीत के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि आवेदक के फोन पर अज्ञात मो0नं0 से आयी कॉल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक का परिचित बनकर आवेदक के बैंक खाते से *कुल 57000/- रू0* धोखाधड़ी कर ठग लिये गये हैं। 


उपरोक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा साइबर क्राइम सेल पीलीभीत को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साइबर क्राइम सेल पीलीभीत द्वारा आवेदक के दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक आदि से पत्राचार कर *सम्पूर्ण धनराशि 57000/- रू0* वापस करायी गयी। शिकायतकर्ता द्वारा धनराशि वापस आने पर साइबर क्राइम सेल पीलीभीत को आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।