जहानाबाद पुलिस ने 10,000/- रू0 के इनामी गैंगस्टर को लूट की योजना बनाते समय उसके 02 अन्य साथियों सहित किया गिरफ्तार।*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*


थाना जहानाबाद पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना के आधार मु0अ0सं0 212/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10,000/- रू0 के इनामी गैंगस्टर वसीम पुत्र मुन्ने उर्फ लियाकल निवासी ग्राम अमखेड़ा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को उसके दो साथी आकिल पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम सुन्दरपुर थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत व अलाउद्दीन उर्फ बन्ने पुत्र वशरूद्दीन निवासी ग्राम अमखेड़ा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को बाद पुलिस मुठभेड़ लूट की योजना बनाते समय मय दो अदद अवैध तमंचे मय 03 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस के साथ जहानाबाद रेलवे फाटक से बायीं तरफ जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 230/23 धारा 307/398/401 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1.प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत। 

2.उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा थाना जहानाबाद पीलीभीत। 

3.उ0नि0 आदित्य सिंह थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत। 

4.हे0का0 पराग गौड थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत। 

5.का0 हरिओम थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत। 

6.का0 अमित कुमार थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत। 

7.का0 सुमित भारती थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।