दर्पण समाज सेवा समिति ने सरधना के सिटी पॉइंट में कराया 7 जोड़ों का सामूहिक विवाह

 दर्पण समाज सेवा समिति (पंजि) कार्यालय:- निकट-दीपक सिनेमा, गंज बाजार, कस्बा-सरधना, मेरठ उ0प्र0 

आज 03 जून 2023 को दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा मेरठ रोड़ स्थित सिटि पॉईन्ट (बैंक्कट हाँल) में सातवाँ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि- हाजी सिराजुदीनन मलिक, विशिष्ट अतिथि शाहरुख  बन्टी एवं हाजी अल्लाह मेहर ने अध्यक्षता की कार्यक्रम में आज सात जोड़ों की शादी उनके रीती रिवाज के अनुसार  सम्पन्न करायी गई !







संस्था द्वारा नव दम्पत्तियों को उपहार स्वरूप में जरूरत का सामान तथा अतिथियों को सम्मान पत्र  भेंट कर सम्मानित किया गया। सामूहिक विवाह समारोह में चार मुस्लिम जोड़ों का निकाह -मौलाना शकील साहब ने पाया।  हिना निवासी पिठलोकर (मेरठ) का निकाह मुजम्मिल निवासी लोनी, इकरा निवासी पिठलोकर का सुहेल निवासी लोनी, सलमा निवासी आजादनगर सरधना का निकाह हनीफ निवासी पहासु  (बुलंदशहर), एवं महारीश निवासी - कमरानवाबान, सरधना का निकाह गुफरान निवासी शौकीन गार्डन (मेरठ) के साथ कराया गया। निकाह की रस्म में- हाजी इरशाद,सलीम अल्वी, लुकमान त्यागी, हनीफ राणा, शौकीन अहमदबेताब शहाबुद्दीन,सलाऊद्दीन, आबिद ने सम्पन्न कराया ।

तीन जोड़ों का हिन्दू रीति रिवाज से वरमाला/फेरे पंडित आदेश कुमार ने कराये- जोनी निवासी महाराणा प्रताप नगर सरधना) की शादी सुनील निवासी-बाबरी (शामली) के साथ  किरण निवासी बरनावा (बागपत) की शादी राहुल निवासी खड़ौली मेरठ के साथ संपन्न हुई। 

वीरेंद्र  तालियान, ए०के० सिंह, ब्रजपाल सिंह, सुमित, सद्दाम अंसारी,आदित्य गौरव आदि ने पूर्ण कराई।

समिति सचिव डा० हाशिम अली ने बताया कि नवदम्पत्तियों को जरूरत का सामान एवं अतिथियों ने आशीर्वाद दिया और उनके वैवाहिक जीवन सफल होने की कामना की। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि- सिराजुद्दीय मलिक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में शहर व आसपास के सम्पन्न लोगों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और आगे भी अपनी तरफ से हर सम्भव सहयोग करता रहूँगा। इस अवसर पर - मुश्ताक, हारून, आदिल, एडीओ हनीफ,आबिद अकबर कुरैशी, हाफीम एस०ए० बेताब, साजिद मलिक, मोमीन, सद्दाम अंसारी,हाजी मेहरबान, वीरेंद्र बिल्लू, शमसाद, सुमित, डाँ. आसिफ, आरती, मुस्कान का सहयोग रहा




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।