समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नसरीन अंसारी एवं वरिष्ठ सपा नेता नफीस अहमद अंसारी ने विभिन्न मार्गों व बस्तियों में जोरशोर से घर-घर दस्तक देकर जनसम्पर्क किया और शहर के विकास के नाम वोट मांगे।*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*




वरिष्ठ सपा नेता नफीस अहमद अंसारी ने काफले के साथ शहर के सिविल लाइन, बेलों का चैराहा, कमल्ले का चैराहा, मोहल्ला भूरे खां, अशरफ खां, मुनीर खां, कबीर खां, खुदागंज, मो. वासिल, दुर्गा प्रसाद, शेर मोहम्मद, मोहतशिम खां, देशनगर, गौड़ी, कच्ची सराय, छोटी मार्केट, मद्दे की पुलिया, शेरों वाली मठिया, शरीफ खां चैरहा, गुलाबी का खेत व गलियों गलियों में मतदाताओं के घर-घर पर दस्तक देकर जनसम्पर्क किया और शहर के सर्वागीण व चैतरफा विकास के नाम पर सपा के पक्ष मे मतदान की अपील की। इस दौरान नफीस अहमद ने आम जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी जाना और मतदान के लिए जनसमर्थन जुटाया।

जनसम्पर्क के दौरान ही आम जनता ने जगह-जगह उनका स्वागत कर उनहे वोट और सपोर्ट के बारे में आश्वस्त भी किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।