पीलीभीत सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर रविवार को पीलीभीत पहुंचेंगे यहां पहुंचकर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे*
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*
सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय जनपद दौरे पर सात मई को पीलीभीत आएंगे। इस दौरान वह ब्लाक पूरनपुर क्षेत्र में आयोजित विभिन्न जनसंवाद तथा राम नाम कीर्तन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सांसद वरुण गांधी रविवार को प्रात छः बजे दिल्ली से चलेंगे। उनके 11 बजे शारदा सागर डैम बंदरबोझ तिराहा पहुंचने पर कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। उसके बाद वह ग्राम बूंदीबूढ,नोजलहा, गभिया सहराई, रामनगरा, मझारा अर्जुनपुर गुरुद्वारा, भवानीगंज पिपरिया जय भद्र व खमरिया पट्टी में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वह जन समस्याएं भी सुनेंगे। उसके बाद वह दिल्ली लौट जायेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952