सपा समर्थित उम्मीदवार उजमा आदिल रशीद के समर्थन में एक सभा का आयोजन हुआ

 Anita Devi 

बहेड़ी  दिनांक 3/5/2023 को मोहल्ला जाजू नागर में सैक्टर प्रभारी नावेद खां के नेतृत्व में सपा समर्थित उम्मीदवार उजमा आदिल रशीद के समर्थन में एक  सभा का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि बहेड़ी विधायक (पूर्व मंत्री) श्री अता उर रहमान जी ने सभा में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती उजमा आदिल रशीद को भारी बहुमत से जिताने की अपील की





   सभा में मौजूद पूर्व चियर मैन श्री अंजुम रशीद साहब ने अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को विस्तार से बताया और कहा कि इस बार भी अगर परवरदिगार ने इज़्ज़त से नवाजा तो बहेड़ी नगर के लोगों की जो भी समस्याएं हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा और नगर के विकास में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।



    समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, नगर के तेज़ तर्रार अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, ज़िला पंचायत सदस्य डॉ, ब्रह्मस्वरूप सागर, आसिफ़ नेता जी ने भी अपने अपने संबोधन में श्रीमती उजमा आदिल रशीद को भारी बहूमत से जिताने की अपील की

      इस मौके पर नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी, ज़ोन प्रभारी अखलाक अहमद नेता जी, दुली राम दिवाकर, राकेश दिवाकर, घासी राम दिवाकर,भूप राम दिवाकर, ओमप्रकाश गंगवार, मनोज गंगवार, हरीश गंगवार, कैलाश गंगवार, लाखन जाटव, नरेंद्र कश्यप, मुन्ना लाल कश्यप, तेजपाल कश्यप, राम दुलारे पाली, परमेश्वरी लाल, प्रेम पाल श्रीवास्तव, अनिल भास्कर, महिपाल भास्कर, अनुपम सक्सेना, थान सिंह, असद अली खां,मजहर अली खां, कमर अली खां, फरहान अली खां, गुडडू खां, मोहमद नबी अंसारी,अखलाक अहमद अंसारी, उस्मान अंसारी, भूरा अंसारी, नाजिर अली ऐडवोकेट, नदीम अली, अख्तर अली, बाबू सैफी, शाकिर सैफी, फिरासत खां,यूवजनसभा के नगर अध्यक्ष इमरान रज़ा, शैना खां, नासिर शम्स, असलम खां, खलीक अहमद नूरी नगर, नईम बहलीम, कफील शेरी, व नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।