पीलीभीत पति-पत्नी बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने पुत्रों के द्वारा मारपीट करने व दुर्व्यवहार करने के कारण अपनी संपत्ति से किया बेदखल*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

मामला मोहल्ला शेर मोहम्मद थाली वाली मस्जिद के पास थाना कोतवाली पीलीभीत का है, एक बुजुर्ग दंपत्ति हाफीज खां पुत्र वहीद का निवासी मोहल्ला शेर मोहम्मद पीलीभीत, सितारा बी पत्नी हाफीज खा निवासी मोहल्ला शेर मोहम्मद थाना कोतवाली पीलीभीत ने अपने पुत्रों को बेदखली करने के संबंध में जिला अधिकारी पीलीभीत को एक प्रार्थना पत्र दिया है



बुजुर्ग दंपत्ति ने इस प्रार्थना पत्र में लिखा है, कि इनके पुत्र जावेद व इमरान जो शादीशुदा है, और अपने माता-पिता से अलग रहते हैंl हाफीज खा व उनकी पत्नी सितारा बी ने अपनी संपत्ति का पहले ही बटवारा कर चुके हैं। जावेद और इमरान अपने माता पिता को गंदी गंदी गालियां देते हैं और उनका सामान मकान से बाहर फेंक देते हैं व प्रताड़ित करते हैं ।

अपने पुत्रों के रवैया को देखते हुए इनसे तंग आकर हफीज खा व उनकी पत्नी सितारा बी अपने दोनों पुत्रों से कोई संबंध नहीं रखना चाहते हैं व अपनी संपत्ति से बेदखल करते हैं l



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट