अंडिका गांव में तीसरे दिन भी किसानों मजदूरों का धरना जारी रहा

 अंडिका, फूलपुर 25 मार्च 2023. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से सटे गांवों अंडिका, छज्जोपट्टी, खुरचंदा के ग्रामीण तीसरे दिन भी धरने पर बैठे.ग्रामीणों ने कहा की शासन पिछले साल से ही बिना किसी पूर्व सूचना के कभी ड्रोन से कभी राजस्वकर्मियों को भेजकर हमारी जमीनों का सर्वे कराया जो गैर संवैधानिक है. जब हम एसडीएम फूलपुर से इस बाबत पत्रक के साथ मिले




तब एसडीएम फूलपुर और उनके सह कर्मचारी ने इस सर्वे के बारे में अनिभिज्ञता जताई और स्पष्ट कहा की ऐसे किसी सर्वे की जानकारी हमें नहीं है. ग्रामीणों की मांग पर इस फर्जी सर्वे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया. चंद दिन बिता ही था की स्थानीय समाचारपत्रों के माध्यम से ग्रामीणों को यह जानकारी मिली की उनकी जमीन और मकान सब किसी औद्यागिक गलियारे के नाम पर ली जाएगी. 22 मार्च 2023 को लेखपाल के आने के बाद स्थानीय लोग और भयभीत हो गए जब लेखपाल ने यह कहा की इस बार की फसल काट लीजिए क्योंकि सरकार आपकी जमीन अब ले लेगी. ऐसे में लोगों ने यह निर्णय लिया कि हम अपनी एक इंच जमीन नहीं देंगे और धरने पर बैठ गए. आज ग्रामीणों के धरने का तीसरा दिन रहा. धरने का संचालन सुधाकर और अध्यक्षता कौशल्या देवी ने किया. 

धरने में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, किसान नेता राजीव यादव, निशांत राज, कामरेड सुरेश गुप्ता, कामरेड मुखराम, आलोक, प्रभाकर, मिथिलेश, विद्या, बदामा, कमला देवी, नवाती, तारा देवी, विशाल आदि शामिल रहे.


वीरेंद्र यादव

महासचिव, पूर्वांचल किसान यूनियन

98383 02015

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट