मुक़द्दस महा रमज़ान का हुआ आग़ाज़ वरिष्ठ नेता तौफीक प्रधान परिवार की जानिब से सभी देशवासियों को रमजा़न की दिली मुबारकबाद|
वरिष्ठ बसपा नेता तौफीक प्रधान ने रमजान के चांद के साथ मुक़द्दस महा रमज़ान की सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद देते हुए कहा मुक़द्दस महा रमज़ान का आग़ाज़ रहमत के आशुरे के साथ हो जाएगा|
बसपा नेता तौफीक प्रधान ने कहा आज ही से देश भर की सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों मैं नमाज ए तरावीह शुरू हो गयी, जुम्मा का पहला रोजा रखा जाएगा इसके एक महीने बाद खुशियों का त्योहार ईद मनाई जाएगी, चांद दिखते ही देशभर के मुसलमानों ने एक दूसरे को रमजा़न शरीफ़ की मुबारकबाद दी,
बसपा नेता तौफीक प्रधान ने कहा रमज़ान अज़मत वाला, रहमत वाला, बरकत वाला, महीना आया है, जिसमें कुरान की तिलावत के साथ हर वह भलाई का काम करें जिससे हमारा रब हमसे राजी हो जाये, रोजा भूखे प्यासे रहने का नाम नहीं बल्कि हमें चाहिए कि हम अपने आप को बुरे कामों से रोकें, बसपा नेता तौफीक प्रधान ने कहा रमज़ान में जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाने का मतलब है, नेक अमल की तौफीक और जहन्नुम के दरवाजे बंद किए जाने का मतलब है, रोजे़दारों को शरीयत ने जिन बातों से रोका है उनसे अपने आप को बचाना| इसी के साथ एक बार फिर मैं बसपा नेता तौफीक प्रधान सभी देशवासियों को तौफीक प्रधान परिवार की ओर से रमजान की दिली मुबारकबाद देता हूं,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952