आज 2 मार्च 2023 को एआईएमआईएम पार्टी का 65 वा स्थापना दिवस शहीद नगर स्थित महानगर कार्यालय पर पंडित मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में केक काट कर धूम धाम से मनाया गया,

 आज 2 मार्च 2023 को एआईएमआईएम पार्टी का 65 वा स्थापना दिवस शहीद नगर स्थित महानगर कार्यालय पर पंडित मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में केक काट कर धूम धाम से मनाया गया,जिसमे पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में हम कार्यकर्ता निरंतर कार्य करेंगे।

    केक वितरण के उपरांत एआईएमआईएम गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा के नेतृव में पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने हाथो में तिरंगा झंडा,पार्टी का झंडा ,एवं खाली रसोई गैस सिलेंडर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रसोई गैस पर 50 रुपया वृद्धि करने पर सांकेतिक प्रदर्शन कर महंगाई को कम करने की मांग किया,





 पंडित मनमोहन झा गामा ने कहा की बहुत हुई महंगाई की मार ,नही चाहिए भाजपा सरकार,भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से रंगो की होली बेरंग हो गया है,होली उपरांत चैत्र नवरात्रि,एवं रमजान का त्योहार आने वाला है परंतु सरकार महंगाई को भस्मासुर की तरह बढ़ा कर गरीबों की थाली से रोटी गायब करने पर आतुर हैं जिसका विरोध एआईएमआईएम पार्टी करता है,

     कार्यक्रम में मुख्य रूप से,राधे श्याम पांडे,पंडित दीपक भट्ट,संजय कुमार,राजवीर सिंह,विपिन मिश्रा,मोहित चौधरी,पूर्व पार्षद यामीन अंसारी,शाहिद सैफी,रहमत अली,अब्दुल वाहिद सैफी,आस मोहम्मद,इब्राहिम खान,आमिल खान साबिर रंगरेज , मो अली इदरीसी,मेहताब जोगी, नूर मोहम्मद चौहान,निजामुद्दीन चौधरी,इकरार चौधरी, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे

        पंडित मनमोहन झा गामा

              अध्यक्ष महानगर

एआईएमआईएम गाजियाबाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।