गुल फाउंडेशन ने गरीब जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लखनऊ के गोमती नगर उजरियांव गांव में लगाया|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

डॉक्टर जया पांडे टीम ने कैंप में आए सभी मरीजों की दवा से लेकर खून की जांच फ्री की|

लखनऊ। गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुल राना सईद व टीम एवं

डॉक्टर जया पाण्डेय टीम ने मिल कर  गोमती नगर उजरियाव गाँव मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया।  शिविर मे आए सभी का स्वास्थ्य जांच किया और  खून जांच के दौरान निशुल्क कोलेस्ट्राल की जांच भी की। जांच के उपरांत सभी को दवा का वितरण किया गया शिविर में आए हुए सभी लोग खुश थे और गुल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना भी की।






यह कैंप सुबह 10:00 बजे से ही लोगों की लंबी कतारें लगने लगी और शाम 4:00 बजे तक डॉक्टर जया व टीम गुल फाउंडेशन के सभी मेंबर से आए हुए सभी मरीजों और आसपास के लोगों की बातों को ध्यान से सुना और उनकी बीमारी को देखते हुए उन्हें दवा और उनकी निःशुल्क जांच भी कराई गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष ने कहा कि वह हमेशा ही बाल विकास और महिलाओं के विकास और स्वास्थ्य के लिए कार्य करती आ रही है और आगे भी ऐसे ही निरंतर करती रहेंगी। गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष के साथ टीम मेंबर सुभरा, जोया,सीमा, शाइना खान, परवीन  अख्तर वही डॉक्टर जया पांडे टीम से आए हुए सभी मरीजों की दवा से लेकर खून की जांच की। आए हुए सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट