बरेली में एजेंसी मालिक ने बाइक का फर्जी लोन करा कर दूसरे युवक को बेच दी अब डाल रहे किस्त जमा करने का दबाव|

Report By:Anita Devi
बरेली :हीरो बाइक की एजेंसी गणेश एजेंसी हरदासपुर रामनगर रोड आंवला बरेली ,पर फर्जी लोन कराने का एक मामला प्रकाश में आया है |ग्राम  दिली पुर निवासी ओमवीर पुत्र नत्थू हरदासपुर स्थित गणेश एजेंसी पर बाइक लेने के लिए गया| उसने एक्सट्रीम 160 डीएसएस बाइक पसंद की और अपने कागज एजेंसी मालिक को लोन कराने के लिए दे दिए।



साथ ही एजेंसी मालिक के मांगने पर ₹30000 भी उसने डाउन पेमेंट के नाम पर जमा कर दिए| जब उसने एजेंसी वाले से पैसे की रसीद के लिए कहा ,तो उसने कह दिया अभी नहीं है बाद में काट कर दे देंगे |एजेंसी वालों ने लोन फाइल पर भी कोई हस्ताक्षर किसी तरह की नहीं कराएं| धीरे-धीरे 3 महीने बीत गए लेकिन एजेंसी वालों ने उसे गाड़ी नहीं दी| बार-बार गाड़ी के बारे में जानकारी लेने पर वह तरह-तरह के बहाने बनाते रहे।  

1 सप्ताह पहले ओमवीर को एजेंसी मालिक के लड़के अभिषेक गुप्ता ने बुलाया, और कहा कि तुमने जो गाड़ी निकाली थी, उसकी 3 महीने से किस्त जमा नहीं हो रही है |तुम उसकी किस्त जमा करो |उसकी बात सुनकर आश्चर्य में पड़ गया क्योंकि उसे तो गाड़ी मिली ही नहीं थी फिर किस्त कहां से आ गई| इस संबंध में ज्यादा जानकारी लेने पर एजेंसी मालिक ने उसे धमकी दी, के यहां से चले जाओ नहीं तो पुलिस बुलवाकर फर्जी मुकदमे बंद करा दूंगा|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट