ट्रैक्टर ट्राली और बस में आमने-सामने भिड़ंत यात्रियों की चीख-पुकार से इलाके में मचा हड़कंप,बस की टक्कर से नदी में गिरी ट्रैक्टर-ट्राली,चालक घायल
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्टl
पूरनपुर,पीलीभीत।ट्रैक्टर ट्राली और बस में आमने-सामने भिड़ंत।बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार से इलाके में मचा हड़कंप।तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी जिससे जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई इसमें ट्रैक्टर चालक गुरबाज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया।वही ट्रैक्टरबुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।थाना हजारा क्षेत्र के ग्राम शास्त्री नगर निवासी
गुरबाज सिंह सिंह उर्फ़ बाजू पुत्र दीदार सिंह बीती रात 11 बजे किसान सहकारी चीनी मील सम्पूर्णानगर को गन्ना डालकर वापस लौट रहा था।अभी वो सिद्ध नगर के निकट रपटा पुल के पास पहुंचा ही था तभी हजारा की ओर से तेज रफ्तार आ रही बस को देख ट्रेक्टर चालक बाजू अपने ट्रेक्टर ट्राली को पहले ही अपनी साइड में कर धीमी गति से चलने लगा था लेकिन बस की रफ्तार इतनी तेज थी की रपटा पुल पर आते ही अनियंत्रित
हो गयी और सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रैक्टर ट्राली समेत 50 मीटर पीछे चला गया और ट्रैक्टर नदी में पलट गया। बस उसके ऊपर चढ़ गई इतना ही नहीं ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर चालक बहुत देर तक बचाने के लिए पुकारता रहाओ।
लेकिन बेरहम बस चालक ट्रैक्टर चालक को वही दबा छोड़कर फरार हो गया।चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाल कर घायल ट्रक चालक को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।इधर दुर्घटना से हजारा खजुरिया मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया था। जिसे हजारा पुलिस ने क्षतिग्रस्त को वाहन को हटवाकर आवागमन शुरू करवा दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952