गुजरात के कांडला में रिछा के युवक की हुई मौत

अनीता देवी की रिपोर्ट


खबर बहेड़ी से है। बहेड़ी के कस्बा रिछा का मोहम्मद हलीम पुत्र फाजिल एक बरस पहले चावल का काम करने गुजरात के कांडला गया शुक्रवार की रात खाना खा कर लेटा था अचानक उल्टी आने लगी फाजिल के साथियों ने आनन-फानन में कांडला के एक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जब तक फाजिल की मौत हो गई थी परिवार वालों को सूचना दी तो परिवार में गम का माहौल छा गया कांडला चावल कंपनी मालिक ने पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने लिखित पढ़त से शव परिजनों के हवाले कर दिया अब देखना यह होगा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद युवक की मौत की वजह क्या होगी आपको बताते चलें मोहम्मद हलीम पुत्र फाजिल की उम्र लगभग 22 साल है जो पांच भाइयों में सबसे बड़ा था सूत्रों की माने तो युवक किसी भी प्रकार का कोई नशे का आदी नहीं था परिवार में सबसे मेहनती था और अपने परिवार को लेकर साथ चलता था

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*