बुराड़ी में उर्स ज़ायरीन के लिए दिल्ली सरकार के उर्स ट्रांज़िट कैंप का हुआ विधिवत उद्घाटन

 

उर्स ज़ायरीन के लिए दिल्ली सरकार उपलब्ध करा रही है अनेक सुविधाएं। 

ज़ायरीन दिल्ली और केजरीवाल सरकार के लिए दुआएं करें : इमरान हुसैन (दिल्ली कैबिनेट मंत्री)


नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर )

विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मुईनुद्दीन चिश्ती (रह.अ.) अजमेर शरीफ के 811वें सालाना उर्स के अवसर पर दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी की ओर से उर्स ज़ायरीन के लिए बुराड़ी मैदान में विशाल कैंप

का विधिवत उद्घाटन हुआ। हालांकि ये विशाल कैंप 15 जनवरी से चल रहा है और 3 फरवरी 2023 तक उर्स ज़ायरीन के लिए जारी रहेगा।


इस कैंप के 21 जनवरी को उदघाटन के अवसर पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन के साथ साथ दिल्ली राज्य उर्स कमेटी के चेयरमैन एफआई इस्माइली,अपोस्टोलिक चर्च के बिशप फादर मारिस पारकर, राष्ट्रीय ईसाई महासंघ दिल्ली के अध्यक्ष जूलियस जोसेफ, सरदार सुखमंदर सिंह सुंधु, पूर्व चेयरमैन हज कमेटी दिल्ली मुख़्तार अहमद, चेयरमैन मुस्लिम ओबीसी यूनिटी फाउंडेशन रिज़वान अहमद,शायर शकील बरेलवी, इमाम मौलाना मुबीन साहब सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मंत्री इमरान हुसैन ने अपने बयान में कहा कि हम ज़ायरीन के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुटे हैं। दिल्ली की केजरीवाल सरकार इसके लिए प्रशंसा की पात्र है। ज़ायरीन केजरीवाल सरकार और हमारे लिए दुआ करें। इस शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर रहने सहने,खाने पीने और दिल्ली की अन्य दरगाहों पर जाने के लिए डीटीसी की बसों का प्रबंध किया गया है।

चेयरमैन एफआई इस्माइली ने कहा कि शिविर में लगभग 80000 ज़ायरीन के आने की संभावना है। दिल्ली आने वाले ज़ायरीन को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कैंप में सारे इंतज़ाम किए गए हैं। ज़ायरीन को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। लगभग 100 वालिंटियर और 14 एक्टिव मेंबर लगे हुए हैं। बुराड़ी में लगाए जाने वाले बड़े उर्स शिविर में ज़ायरीन की सुविधा के लिए खाने-पीने की दुकानें, राशन, दूध और अन्य वस्तुओं की दुकानें लगाई गई हैं और मीना बाजार के नाम से एक छोटी मार्केट सजाई गई है। इसके साथ ही ज़ायरीन के दिल्ली भ्रमण के लिए डीटीसी बसों की विशेष व्यवस्था की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट