राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पीलीभीत जनपद में आयोजित किया भव्य मतदाता जागरूकता अभियान।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नवयुवको को वितरित किये गये वोटर कार्ड।
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित मतदाताओं को दिलाई मतदाता शपथ।
वोटर आईडी आधार लिंक में अच्छा कार्य करने वाले 05 बीएलओ को अवार्ड देकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2023 के शुभ अवसर पर जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम वीरागंना अवन्तीबाई इण्टर कालेज पीलीभीत में भव्य आयोजन किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा रंगोली देखी गई और मतदाता दिवस के अवसर पर बनाई गई रंगोली की सराहना की। मतदाता दिवस के अवसर पर ड्रमण्ड इण्टर कालेज व वीरागंना अवन्तीबाई इण्टर कालेज व अन्य विद्यालयों के छात्र/छात्रों द्वारा मतदाता गीत, कविता, नुक्कड नाटक, निबन्ध, वाद-विवाद, सुलेख जैसी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कालेज में उपस्थित छात्र/छात्राओं, नागरिकों व शिक्षकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई व 04 नये मतदाता दीपक, मो0 दानिश, मो0 सुहेल व रईस अहमद को वोटर आईडी कार्ड वितरित किये गए। इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में सम्बोधित करते हुये कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित करते हुये मतदान के महत्व के बारे बताया और मतदाता कार्ड के सम्बन्ध में जागरूक किया। इसके साथ ही साथ सभी छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि आप लोग भविष्य के मतदाता हैं और अपने माता-पिता, सगे सम्बन्धियों व पड़ोसियों को मतदान के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हमसब अपने वोट के माध्यम से अच्छे प्रतिनिधियों का चयन कर अपना विकास करने के साथ साथ समाज व देश का विकास कर सकेगें।
उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र में आधार से लिंक करने में जनपद को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे बीएलओ ने आधार लिंक करने में मेहनत कर जनपद को द्वितीय स्थान दिलाया। उसी क्रम में जनपद के आधार लिंक करने में अच्छा कार्य करने वाले 05 बीएलओ का चयन शासन स्तर से किया गया। उन्हें सम्मानित करने हेतु मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अवार्ड भेजे हैं। जनपद के 05 बीएलओ विधानसभा बीसलपुर श्री श्याम नारायण सहायक अध्यापक, विधानसभा पूरनपुर से कंचन देवी शिक्षा मित्र, विधान सभा बरखेडा के पीतमराम व ओमकार शिक्षा मित्र एवं विधानसभा पीलीभीत के अरविन्द कुमार रोजगार सेवक को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर एवं स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, तहसीलदार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित वीरांगना अवन्तीबाई इण्टर काॅलेज व अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य/अध्यापकगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952