नेशनल एवार्ड से सम्मानित किए गए हज़रत मशहूर इस्लामिक स्कॉलर व इल्मी व ख़ानक़ाही शख़्सियत हज़रत मुफ्ती वजाहत मियां शेरी|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 


पूरनपुर के मशहूर लेखक व शायर जनाब मास्टर मोहम्मद अरशद खान शेरी भी नेशनल अवार्ड से सम्मानित किए गए, 

पीलीभीत,क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ ऑफ इन्डिया के दूसरे राष्ट्रीय अधिवेशन में पहली बार पीलीभीत जनपद से उर्दू शिक्षकों को भी नेशनल एवार्ड के लिए नामित किया गया, जिन्हें 14 जनवरी 2023 को नेशनल एवार्ड से नवाज़ा गया, क़ौमी उर्दू शिक्षक एवार्ड के लिए पीलीभीत शहर के रहने वाले मशहूर इस्लामिक स्कॉलर व इल्मी व ख़ानक़ाही शख़्सियत हज़रत वजाहत मियाँ शेरी मुजद्ददी को 14 जनवरी को ग़ालिब अकेडमी देहली में नेशनल एवार्ड से सम्मानित किया गया, 

                     मुफ्ती वजाहत मियां शेरी

साथ ही पूरनपूर के मशहूर लेखक व शायर जनाब मास्टर मोहम्मद अरशद खान शेरी को भी नेशनल एवार्ड से सम्मानित गया, 

मौहम्मद अरशद खान शेरी

कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब वासिल अली चौधरी के अनुसार देश के सौ लोगों को नेशनल एवार्ड प्रदान किया गया है,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।