मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद कोटेदार और साथियों ने की शिकायकर्ता के साथ की मार पीट ,मार पीट के समय मोजूद थे सप्लाई इंस्पेक्टर मामला याकूब गंज सुकटिया थाना बहेड़ी का है जहां शिकयतकर्ता अपनी परेशानी बताने का खामियाजा भुक्ता आम आदमी का मुद्दा उठाते हुए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की ओर बदले में कोटेदार और उनके गुर्गों ने मार पीट कर के लिया शिकायत का बदला, सप्लाई स्पेक्टर जांच करने पहुँचे तो गाँव वालो ने बोल जांच तब होगी जब कोटेदार नहीं होगा तो सप्लाई इंस्पेक्टर ने कोटेदार को सामने बैठाकर जांच कराई तो दबंग कोटेदार ने कहा जांच होगी तो मेरे सामने हो इस दौरान जांच करते समय सप्लाई इंस्पेक्टर ने जांच करने मे कि लापरवाही बरतने पर हुआ दंगा

 ब्रेकिंग नयूज़ अनीता देवी की 


मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद कोटेदार और साथियों ने की शिकायकर्ता के साथ की मार पीट ,मार पीट के समय मोजूद थे सप्लाई इंस्पेक्टर मामला याकूब गंज सुकटिया थाना बहेड़ी का है जहां शिकयतकर्ता अपनी परेशानी बताने का खामियाजा भुक्ता आम आदमी का मुद्दा उठाते हुए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की ओर बदले में कोटेदार और उनके गुर्गों ने मार पीट कर के लिया शिकायत का बदला,  सप्लाई स्पेक्टर जांच करने पहुँचे तो गाँव वालो ने बोल जांच तब होगी जब कोटेदार नहीं होगा तो सप्लाई इंस्पेक्टर ने कोटेदार को सामने बैठाकर जांच कराई तो दबंग कोटेदार ने कहा जांच होगी तो मेरे सामने हो इस दौरान जांच करते समय सप्लाई इंस्पेक्टर ने जांच करने मे कि लापरवाही बरतने पर हुआ दंगा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।