वरुण गाँधी ने लिखा रेल मंत्री को पत्र...
Report By: Anita Devi
पीलीभीत बहेडी से सांसद वरुण गाँधी ने बहेडी रेलवे क्रांसिग पर ओवर ब्रज बनाने के लिये रेल मंत्री श्री अश्विनी बैष्णव जी को लिखा पत्र बता दे बहेडी क्षेत्र से रेलवे क्रांसिग पर ओबर ब्रज बनाने की मांग लगातार सांसद से क्षेत्र के लोग कर रहे थे पूर्व मे भी ओबर ब्रज बनाने हेतू रेलवे महा प्रबन्धक इज्जत नगर बरेली को पत्र सांसद लिख चुके है इसी मार्ग से केसर चीनी मिल को भी रास्ता जाता है एंव समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र बहेडी व अन्य जगहो को रास्ता जाता है रेलवे क्रासिंग बन्द होने से काफी बडा जाम लग जाता है दिन मे कई बार रेलवे क्रासिंग बन्द होती है जिस कारण लोगो को व मरीजो को काफी परेशानियो का समाना करना पड़ा है किसानो को भी बडी परेशानी का सामना करना पड़ता है जाम के कारण कई बार हादसे भी हो चुके है यह जानकारी सांसद के निजी मीडिया प्रभारी ढाकन लाल गंगवार ने दी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952