नगर पालिका पूर्व चेयरमैन इशरत हसन खान ने हजरत कुतुब शाहजी मियां की दरगाह पर चादर चढ़ाकर दुआ के साथ अपने चुनाव का बिगुल फूंका।



 नगर पालिका पूर्व चेयरमैन इशरत हसन खान ने हजरत कुतुब  शाहजी मियां की दरगाह पर चादर चढ़ाकर दुआ के साथ अपने चुनाव का बिगुल फूंका। सैकड़ों की तादाद में उनके चाहने वाले समर्थक इशरत हसन खान के साथ दरगाह शाहजी मियां की मजार पर पहुंचे।वहां पहुंचकर दरगाह सज्जादा के बेटे ने इनकी दस्तारबंदी की व इनकी जीत के लिए दुआ की। इसके बाद इशरत हसन खान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शहर के घूंघट मैरिज हॉल पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने अपने समर्थकों से चुनाव के संबंध में बातचीत की। यहां पहुंचे सैकड़ों की तादाद मैं समर्थकों ने अपना हाथ उठाकर इशरत हसन खान को चुनाव जिताने का वादा किया। जिससे इशरत हसन खान बड़े उत्साहित व खुश दिखाई दिए l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।