तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक अताउ र रहमान ने किया शुभारंभ

अनीता देवी

बरेली ( देवरनिया ) यहां के मिशन ग्लोबल एकेडमी स्कूल में वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अताउर रहमान द्वारा किया गया तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन कई खेलों का आयोजन हुआ मिशन ग्लोबल एकेडमी में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक अताउर रहमान और विद्यालय संरक्षक आरके सक्सेना ने गुब्बारे उड़ाकर किया






विधायक अताउर रहमान ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जीवन में बहुत जरूरी है स्कूल प्रबंधन इसे रोज एक घंटा खेल जरूर कराएं वालीबाल में रेड हाउस टीम के कप्तान अनुरा आदि ने ब्लू हाउस को 15-5 से पराजित किया इसके अलावा कबड्डी में अनुराग खो-खो मे सुजेद और जलेबी रेस मे अलसफ, सफा ब सिदरा और सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुगरा नृत्य में आराध्या दीवानी मस्तानी मैं दिशी मिस्बाह धूमर मे इंशा जब नौकरी मिलेगी गीत नृत्य में आराध्या ग्रुप विजय रहा सभी विजय छात्र-छात्राओं को विधायक अताउर रहमान  विद्यालय संरक्षक आरके सक्सेना प्रबंधक जितिन सक्सेना डायरेक्टर अमित देवल और प्रधानाचार्य वी के कश्यप ने सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक संरक्षक आरके सक्सेना के अलावा प्रबंधक जितिन सक्सेना निर्देशक अमित देवल प्रधानाचार्य बीके कश्यप ने निशा कैफ़ी सिदरा रिजा राफिया कविता मौर्य लता गंगवाल गीता कश्यप काजल कुमार आशुतोष वर्मा संजय सत्येंद्र पाठक राज्यपाल जहां मोहम्मद जुबेर आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।