समाचार पत्र वंदेमातरम के मुरशिद करीम के बाद आमिर सलीम की मौत पर पत्रकारों में शोक की लहर।

 पत्रकारों की मौत पर डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब की शोक सभा में दी गई श्रद्धांजलि।

नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर) दिल्ली में प्रिन्ट मीडिया को भारी झटका लगा है। अभी पिछले दिनों वंदेमातरम के मुरशिद करीम की अचानक मौत हुई और अब उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार आमिर सलीम के निधन के समाचार ने मीडिया से जुड़े लोगों को ग़मग़ीन कर दिया है। वह उर्दू अख़बार हमारा समाज में दिल्ली के सम्पादक थे। 


बहुत ही अच्छे इंसान और अपने काम में बहुत ईमानदार और मिलनसार व्यक्ति थे। इनकी मृत्यु की ख़बर के पश्चात आईटीओ के प्रेस एरिया में एक शोक सभा डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित की गई। जिसमें दुख प्रकट करते हुए शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब के सईद अहमद (वैब वार्ता न्यूज़ एजेंसी), इक़बाल अहमद, इमरान कलीम, अनवार अहमद नूर, जावेद रहमानी, परवीन कुमार,शिवानी जलोटा,दीपक,

सलमान, बृजेश,साफ़िन,शक्ति माथुर, विचित्र सिंह,फहद भाई,रवि सोनी, तुषार मिश्रा, अब्दुर रशीद, आदि ने भाग लिया। सभी ने अपने शब्दों में मरहूम मुरशिद करीम के लिए दुआ की। इमरान कलीम ने कहा कि वह एक अच्छे हमदर्द और मददगार थे। इसके अलावा अचानक हुई दुर्घटना में विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित दो पत्रकार साथी सलामतपुर थाने के भोपाल विदिशा लांबाखेड़ा मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त के हो गए। तीनो पत्रकार साथियों की मौके पर ही मौत हो गई। उनको भी शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।