खिरिया बाग ने पूरे किए संघर्ष के 65 दिन 17, 18, 19 दिसंबर को खिरिया बाग मनाएगा साझी शहादत, साझी विरासत दिवस

खिरिया बाग, आज़मगढ़ 16 दिसम्बर 2022. खिरिया बाग आंदोलन के 65 वें दिन धरने के समर्थन में लखनऊ से राष्ट्रीय बांस शिल्पी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष धरकार आए. खिरिया बाग में राजेंद्र लहड़ी, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, रौशन सिंह के शहादत दिवस पर 17, 18, 19 दिसंबर को साझी शहादत, साझी विरासत दिवस के रूप में मनाएंगे. खिरिया बाग धरने के दौरान जमीन जाने के सदमे से मृत 11 किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.


राष्ट्रीय बांस शिल्पी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष धरकार ने कहा कि जब हम भूमिहीनों के लिए जमीन की मांग करते हैं तो सरकार कहती है जमीन नहीं है. जब जमीन नहीं है तो अडानी-अम्बानी को देने के लिए जमीन कहाँ से आ जाती है. हम खिरिया बाग के संघर्ष के साथ हैं.


वक्ताओं ने सांसद संगीता आज़ाद द्वारा सदन में मंदुरी का सवाल उठाए जाने पर धन्यवाद कहते हुए कहा कि सांसद ने हमारे सवाल को उठाया पर हमारी मांग मुआवजे या पुनर्वास की नहीं है हम जमीन नहीं देंगे आज़मगढ़ को अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की कोई जरूरत नहीं है. अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का मास्टर प्लान वापस लिया जाए.


वक्ताओं ने कहा की सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने संसद में बोला पर उन्होंने उनको संसदीय क्षेत्र में 65 दिन से धरने पर बैठे किसान-मजदूर नहीं दिखे. हमने पहले भी कहा है और आज भी कह रहे हैं जो सांसद-विधायक हमारे सवाल को नहीं उठाएगा उसका गांव में प्रवेश नहीं होगा. सांसद निरहुआ ने टीवी शो में जाकर बोला है की आज़मगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है वहीं आज़मगढ़ में प्रभावित गांवों के किसान-मजदूर जब मिले तो उन्होंने कहा था कि किसानों का नुकसान नहीं होने दूंगा. हमारा साफ कहना है कि अगर सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने सवाल नहीं उठाया, समस्या को हल कराए बिना वापस आए तो उनकों गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा.


खिरिया बाग से संघर्ष में 66 वें दिन शामिल होंगे क्रांतिकारी किसान यूनियन के शशिकांत, सीतापुर से किसान नेता ऋचा सिंह और महराजगंज से युवा हल्ला बोल के महासचिव गोविन्द मिश्रा.


सभा को संतोष धरकार, रवींद्र धरकार, दुखहरन राम, राजीव यादव, राधेश्याम, नंदलाल, अंसदीप यादव, गणेश, हरिहर, पुष्पा, सनीत, सुशीला, विनय उपाध्याय ने संबोधित किया.


द्वारा-

रामनयन यादव

संयोजक, जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा, आज़मगढ़

9935503059


राजीव यादव

9452800752 


*हम, भारत के लोग, देश के अन्नदाता-मेहनतकश*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट