भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक वार्ड नंबर 55 सैदपुर हाकिंन्स में नगर निगम चुनाव को लेकर बरेली के सेवा धाम मंदिर पर संपन्न हुई|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

विश्व पटल पर चाहे चीन या पाक का मुद्दा हो या फिर भारत में संपन्न विधानसभा चुनाव में विरोधियों को मुंह की खानी पड़ी, सौरभ जैन

बरेली नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक वार्ड 55 सैदपुर हाकांस में सेवाधाम मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें भाजपा वार्ड 55 के चुनाव संयोजक सौरभ जैन ने कहा कि वर्तमान में विश्व पटल पर चाहे चीन या पाक का मुद्दा हो या फिर भारत में विगत कुछ दिन पूर्व हुए विधानसभा चुनाव, सभी में विरोधियों को मुंह की खानी पड़ी है तो उसका कारण भाजपा की रीति नीतियां है, जिन पर जनता बारंबार मोहर लगाकर के उन्हें विजय श्री प्रदान कर रही है।


 उन्होंने वार्ड की चुनाव रणनीतियों के बारे में विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया।

 मंडल प्रभारी उमेश कठेरिया जी ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि अपनी सुशासन की नीतियों कारण जनता के दिल में बसते हैं, इसलिए विकास और भेदभाव रहित शासन के लिए जनता के बीच गर्व से जाए।

 मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह जी ने वार्ड संबंधित समस्याओं को नोट किया और सभी से आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता जिसे टिकट मिले उसके लिए तन मन धन से समर्पित होकर चुनाव लड़ाएं और निगम में फिर से भाजपा की सरकार बनाएं।

बैठक में ड्रेनेज समस्या और 11 हज़ार की लाइन हटवाने के लिए कार्यकर्ताओं ने पत्र भी सौंपे।

बैठक में, सौरभ जैन, उमेश कठेरिया, विक्रम सिंह के अलावा जितेंद्र गंगवार, लखपत कश्यप, धारा सिंह, ललित गंगवार, राधा गंगवार, मंशाराम यदुवंशी ,रविंद्र सिंह, रामपाल सिंह यादव, दिनेश गंगवार, मनोज, बाबू राम गंगवार, राघवेंद्र गंगवार, भूपेंद्र सिंह, अमित सक्सेना, हर प्रसाद गंगवार, प्रमोद सक्सेना, भूकन गंगवार आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।