वार्ड 243 से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी हज्जन सबीला बेगम ने डोर टू डोर किया प्रचार

 





शउत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद वार्ड 243 के बाबू नगर में कांग्रेस प्रत्याशी हज्जन सबीला बेग़म ने डोर टू डोर प्रचार किया। जहां वार्ड की महिलाओं ने घरो से निकल कर उन्हें दुआऐ और सभी ने कांग्रेस को वोट करने का किया।

हज्जन सबीला बेगम प्रत्याशी मुस्तफ़ाबाद वार्ड 243 के पति हाजी मो. ख़ुशनूद सदस्य कार्यकारिणी समिति दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुस्तफाबाद वार्ड 243 के बाबू नगर में पद-यात्रा के दौरान हाजी मो. खुशनूद को लोगो का भारी संख्या में मिला सहयोग

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।