एसपी पीलीभीत द्वारा साइबर जागरूकता दिवस वर्षगांठ के अवसर पर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट




साइबर जागरूकता दिवस के वार्षिक अवधि पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तथा समाज में बढ़ते विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों से रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत आज दिनांक 06 अक्टूबर 2022 को पुष्प इंस्टीट्यूट पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत  दिनेश कुमार पी0 द्वारा छात्र-छात्राओं को वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया तथा उनको साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम बूथ/कार्ड/डेविड कार्ड/क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई, सिम स्वैप, आनलाइन डेटिंग एप, टावर लगाने से संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के संबंध में साइबर अपराध, सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी, चिट फण्ड,लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, आनलाइन एप के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साइबर फ्राड होने के स्थिति में साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर एवं संबंधित थाने की साइबर हैल्पडैस्क पर जाकर तत्काल अपनी शिकायत दर्ज कराये। इस दौरान जनपदीय साइबर सेल टीम के प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक अजय यादव मय टीम उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।